22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान नहीं मिलने पर बिफरे सदस्य प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा

चानन : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत होने वाला कार्य क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड के सभी चयनित वार्ड सदस्यों व वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता का संयुक्त रूप से एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जैसे ही बीडीओ के द्वारा प्रशिक्षण कार्य शुरू […]

चानन : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत होने वाला कार्य क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड के सभी चयनित वार्ड सदस्यों व वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता का संयुक्त रूप से एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जैसे ही बीडीओ के द्वारा प्रशिक्षण कार्य शुरू किया जाता कि वहां मौजूद सभी वार्ड सदस्यों ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया कि बीडीओ के द्वारा सम्मान नहीं दिये जाने का आरोप लगाया. इस दौरान उग्र वार्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए सभा कक्ष से बाहर निकल कर बीडीओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करने लगे.

वार्ड सदस्यों ने हिटलरशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, वार्ड सदस्यों का अपमान नहीं सहेंगे जमकर नारेबाजी करने लगे. हंगामा करते हुए वार्ड सदस्यों ने बीडीओ कार्यालय में ताला जड़कर बीडीओ को नजरबंद कर दिया. हंगामा होने की सूचना चानन थाना को दी गयी, जिस पर थाना पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते प्रखंड मुख्यालय पहुंचा और उग्र वार्ड सदस्यों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. इस दौरान वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के आगे बैठकर धरना भी दिया.

इस बात प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वार्ड सदस्य संघ के माध्यम से बैठक की सूचना दिये जाने की बात कह रहे हैं जबकि प्रखंड कार्यालय द्वारा पंचायत मुख्यालय के माध्यम से उनलोगों को बैठक की सूचना दी जाती है, इसी बात को लेकर वे हंगामा करने लगे. बीडीओ ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा हंगामा होने के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दी गयी, वहीं आगे की तिथि निर्धारित कर प्रशिक्षण किया जायेगा. इस दौरान वार्ड संघ के प्रदेश सचिव राणा कुमार, जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह, जयराम मांझी, नंदकिशोर बिंद, रिंकु पंडित सहित अन्य वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

आइजी ने किया पांच थानों के कांडों का रिव्यू भागलपुर से आये बंदी को भेजा मंडल कारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें