टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के पास हुआ हादसा
Advertisement
दुर्घटना में रिटायर्ड दारोगा की मौत
टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के पास हुआ हादसा स्थानीय लोगों ने पिकअप वाहन को किया जब्त लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार बड़ी दरगाह के समीप सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार एक रिटायर्ड दारोगा को पिकअप भान के द्वारा टक्कर मारे जाने से मौके पर ही दारोगा की मौत हो गयी. वहीं […]
स्थानीय लोगों ने पिकअप वाहन को किया जब्त
लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार बड़ी दरगाह के समीप सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार एक रिटायर्ड दारोगा को पिकअप भान के द्वारा टक्कर मारे जाने से मौके पर ही दारोगा की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग एक घंटे तक शहर के मुख्य सड़क पर शव पड़ी रही. घटनास्थल से टाउन थाना के महज 5 सौ मीटर की दूरी रहने के बावजूद पुलिस के पहुंचने में देरी होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा गया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया निवासी स्व रामेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र व सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह एवं उसी गांव के राजेंद्र मिस्त्री के पुत्र रंजीत कुमार के साथ बाइक द्वारा बाजार से सामान
खरीदकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बड़ी दरगाह के समीप केला लदा पिकअप भान बीआर 08-0147 के द्वारा बाइक को टक्कर मार दिया गया जिससे बाइक के पीछे बैठे महेंद्र सिंह बाइक से गिर पड़े और वे पिकअप भान के चक्के के नीचे आ गये. जिससे उनका चेहरा पूरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक रंजीत भी हादसे में घायल हो गये. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप भान को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस ने शव को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि मृतक महेंद्र सिंह विगत महीने ही लखीसराय से ही सेवानिवृत्त हुए थे. वहीं घायल बाइक चालक के संबंध में बताया गया कि वह घर-घर जाकर फर्नीचर बनाने का कार्य करता है. वह भी महेंद्र सिंह के साथ फर्नीचर के लिए सामान खरीदने बाजार आया हुआ था. इस घटना से लोदिया गांव में मातम छाया हुआ है.
कमाते रहो, अगले साल फिर आऊंगा डाका डालने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement