गिद्धौर : गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार अहले सुबह अपराधियों ने किराना दुकान संचालक अरुण कुमार साव की गोली मारकर हत्या कर दी. झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी भोला साव के पुत्र अरुण कुमार साव उर्फ बंटी बीते कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. अरुण अन्य दिनों की तरह दुकान के बाहर सोया था. तभी अपराधी उसे गोली मारकर फरार हो गया. गोली उसके कंठ में लगी है. रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाके में 26 वर्षीय इस युवा दुकानदार की हत्या से पूरा इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक के पिता भोला साव बताते हैं कि हमलोगों का यह दुकान वर्षों से है. अरुण उर्फ बंटी दुकान बंद कर रात में वहीं सोता था. अन्य दिनों की तरह मैं अरुण को रात का भोजन पहुंचाकर शाम करीब छह बजे के आसपास वापस धमना लौट गया था.
Advertisement
व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
गिद्धौर : गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार अहले सुबह अपराधियों ने किराना दुकान संचालक अरुण कुमार साव की गोली मारकर हत्या कर दी. झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी भोला साव के पुत्र अरुण कुमार साव उर्फ बंटी बीते कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान चला कर परिवार का भरण […]
व्यवसायी की गोली…
सुबह घटना की जानकारी मिली. घटना को लेकर आसपास के लोग बताते हैं कि अहले सुबह कुछ लोगों की चहलकदमी पाकर जब घर से बाहर निकले तो इसे खून से लथपथ पाया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना को लेकर आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. घटनास्थल पर पहुंचे लोग अपराधियों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement