Advertisement
लखीसराय : रिमझिम बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत
शनिवार व रविवार को हुई बारिश से सूखे तालाब पानी से लबालब लखीसराय : जिले में शनिवार और रविवार को कई स्थानों पर बारिश की झड़ी लगी रही. शहर और प्रखंडों में बारिश का सिलसिला शनिवार की शाम झमाझम बारिश से शुरू हुआ, जो रविवार की शाम तक जारी है. रूक-रूक कर हो रही बारिशत […]
शनिवार व रविवार को हुई बारिश से सूखे तालाब पानी से लबालब
लखीसराय : जिले में शनिवार और रविवार को कई स्थानों पर बारिश की झड़ी लगी रही. शहर और प्रखंडों में बारिश का सिलसिला शनिवार की शाम झमाझम बारिश से शुरू हुआ, जो रविवार की शाम तक जारी है. रूक-रूक कर हो रही बारिशत से मौसम खुशनुमा बन गया है, लेकिन बारिश थमते ही उमस बरकरार बनी रह रही है.
मानसून सीजन में पहली बार शनिवार और रविवार को बारिश पड़ने से सूखा तलाब में जल संग्रह हुआ है. उधर, दियारा के राहर एवं मक्का उत्पादन एवं सब्जी उत्पादक किसानो में खुशी का महौल है. धान उत्पादक किसानों में भी खुशी है लेकिन और बारिश होने की बात कह रहे हैं, जिससे किसानों के खेत में पानी संग्रह हो सके जिससे धान की मोरी दे सकें.जबकि रिमझिम एवं झमाझम बारिश से सब्जी मंडी बाजार लिंक पथ कीचड में तब्दील हो गया है. जिससे आने-जाने बाले को परेशानी बढ़ गई है.
बताते चले कि दो माह उमस गर्मी तापमान की वृद्धि 43 डिग्री हो जाने से आमलोगों का जीना दुर्लभ बना हुआ था. हलांकि बीच-बीच में आंधी पानी होने से राहत मिलती थी, लेकिन सूर्य देव का किरण पड़ते ही गर्मी बढ जाती थी. शनिवार और रविवार को मॉनसून की बारिश रिमझिम और झमाझमा होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
लौटेगी फसल की रंगत
इस बारिश से पीली पड़ चुकी सोयाबीन, उड़द व अन्य फसलों को राहत मिली है. पिपरिया के जागरूक किसान शिव पार्वती, बड़हिया दियारा के लाल दियारा के किसान सुनील कुमार सिंह, खुटहा के संजय कुमार ने बताया कि पानी गिरने से फसल की रंगत वापस लौटेगी. फसलें कीट व्याधि से भी मुक्त होंगी. इससे उत्पादन की स्थिति में सुधार आने की संभावना बढ़ी है.
बडहिया और पिपरिया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बारिश पड़ने से लगी फसल में अमृत का काम किया है. टाल और दियारा में पड़ती जमीन पर जोताई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement