27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूला झुलने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट, मची भगदड़

योगदान नहीं करने वाले परीक्षक पर होगी प्राथमिकी लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को एनआईसी भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया कि जो शिक्षक परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं किये हैं. उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर विभागीय कार्रवाई करें. साथ […]

योगदान नहीं करने वाले परीक्षक पर होगी प्राथमिकी

लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को एनआईसी भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया कि जो शिक्षक परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं किये हैं. उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर विभागीय कार्रवाई करें. साथ ही केंद्र निदेशक को 9 अप्रैल से पूर्व माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जांच निष्पादन कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि माध्यमिक नवम का वार्षिक मूल्यांकन कार्य 9 अप्रैल निर्धारित है.
मूल्यांकन जांच सुझाव पर डीइओ सुनयना कुमारी ने सुझाव दिया कि जिन शिक्षकों का तीन वर्ष से कम अनुभव है उनको परीक्षक बनाया जाये. जिस पर सचिव ने कोई जबाव नहीं दिया. केआरके उच्च विद्यालय के केंद्र निदेशक जिलेश्वर पंडित ने मूल्यांकन प्रगति रिपोर्ट में अब तक 42 हजार 600 एवं श्री दुर्गा बालक उच्च विद्यालय के निदेशक सुमन बाला ने बताया कि इस केंद्र पर 38 हजार 571 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है.
वीसी में डीइओ सुनयना कुमारी, आरएमएसए डीपीओ रमेश पासवान, केंद्र निदेशक जिलेश्वर पंडित एवं सुमन बाला, सहायक विनीत कुमार उपस्थित थे.
77 परीक्षक को 24 घंटे में योगदान करने का निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीसी के बाद 77 परीक्षकों को अल्टीमेटम जारी कर निर्देश दिया कि वे सभी 24 घंटे के अंदर अपने निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर योगदान करें. अन्यथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस आदेश के बाद परीक्षकों में हड़कंप मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें