लखीसराय : नगर परिषद् को जल जमाव से मुक्ति दिलाने व बायपास से जोड़ते हुए सड़कों का जाल बिछाने हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के लिए पटना के बुकलिक सर्वेयर को लिखित आदेश दिया गया है. इस बावत जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने बताया कि डीपीआर में नगर के सभी वार्डों के नालियों का जल निकासी किऊल नदी में नहीं गिराके बायपास की ओर मोड़ा जायगा.
वहीं अधिकांश सड़कों को बायपास से भी जोड़ने की यथासंभव कोशिश करने की बात कही. चूंकि किऊल नदी का पानी गंगा नदी में जा के मिलती है इसलिये शहर के नालियों की गंदगी को किसी सूरत में किऊल नदी में गिरने से रोकने के लिये आसन्न डीपीआर में प्राथमिकता के साथ ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा सरकार से किऊल नदी में कुल 5 किलोमीटर लंबी शहर के किनारे किउल नदी में सुरक्षा तट बंध सह सड़क निर्माण के लिये भी उक्त प्रतिवेदन में प्राकलन तैयार कर संलग्न किया जायेगा. श्री पासवान ने बताया कि आये दिन शहरों में जल जमाव की समस्या विकराल रूप ले रही है. वहीं नदी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कचरा प्रबंधन के लिए भी कारगर कदम उठाया जा रहा है.