Advertisement
बाइक के धक्के से पांच वर्षीय बालक की मौत, लगाया जाम
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव के पास एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार बाइक के धक्के से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया़ लगभग एक घंटे चले जाम में सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतारें लग […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ीविशनपुर गांव के पास एनएच 80 पर एक तेज रफ्तार बाइक के धक्के से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया़ लगभग एक घंटे चले जाम में सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी़ जाम में पटना जा रहे मुंगेर के एसपी आशीष भारती का वाहन भी फंस गया़ घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप जाम स्थल पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर तथा पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये की नगद राशि देकर जाम को हटवाने का काम किया़ घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया
कि गुरूवार की देर शाम गढ़ीविशनपुर गांव निवासी सह डीएवी स्कूल के बस चालक प्रमोद यादव का पांच वर्षीय पुत्र हिमांशु सड़क किनारे खड़ा था. उसी दौरान लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही एक तेज बाइक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे हिमांशु 15 फीट दूर जा गिरा़ धक्का मारने के बाद बाइक चालक तेज गति से बाइक लेकर सूर्यगढ़ा की ओर भाग निकला़ घटना के बाद हिमांशु के परिजन उसे लेकर टाउन थाना के समीप एक निजी क्लीनिक पर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मृत बच्चे को लेकर जब परिजन अपने घर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्चे के शव को एक खटिया सहारे बीच सड़क पर रख एनएच 80 को जाम कर दिया़ लगभग एक घंटे जाम रहने के बाद बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया जा सका़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement