24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र हो ब्लड बैंक का संचालन: डीएम

बैठक में 30 अक्तूबर तक प्रारंभ कराये जाने का दिया निर्देश लखीसराय : समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में की गयी. रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी की उपस्थिति में डीएम ने सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद को विगत एक दशक से बंद पड़े सदर […]

बैठक में 30 अक्तूबर तक प्रारंभ कराये जाने का दिया निर्देश
लखीसराय : समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में की गयी. रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी की उपस्थिति में डीएम ने सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद को विगत एक दशक से बंद पड़े सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन 30 अक्तूबर तक प्रारंभ कराये जाने का निर्देश दिया.
वहीं नवंबर माह में शुरु हो रहे प्रतिरक्षण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष की तैयारी का समीक्षा किया गया. निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप सर्वे कार्य पूरा नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपीओ को 25 अक्तूबर तक का समय दिया गया. पिपरिया में संस्थागत प्रसव कार्य मृतप्राय रहने पर विशेष कैंप व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है.
विभाग के सभी कर्मी व अधिकारी को वेतन भुगतान बायोमैट्रिक पद्धति से उपस्थिति बनाने पर ही करने को कहा है. जिले भर के अस्पतालों में आयरन की गोली उपलब्ध कराने का निर्देश सीएस को दिया. बंध्याकरण कार्य को लक्ष्य के विपरीत मात्र 7 प्रतिशत होने पर कैंप लगा कर इसे पूरा करने, 19 से 45 वर्ष की माता की मृत्यु होने की जानकारी हर हाल में कार्यालय को उपलब्ध करायें.
आइसीडीएस को कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने आदि का दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, प्रबधंक नंद किशोर भारती, डीएचएस के कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, डीआईओ डॉ बीके मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें