लखीसराय : गंगा नदी के दक्षिणी भाग में बसे पांच गांव में कृषि विभाग द्वारा जैविक कॉरीडोर के निर्माण को लेकर मंगलवार को जिला कृषि भवन के सभागार में आत्मा के संयुक्त निदेशक रतन भगत की अध्यक्षता मे एक बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित डीएओ ने इसके लिये सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया. वहीं संयुक्त निदेशक श्री भगत के निर्देशन में कृषि समन्वयक कृष्ण किशोर कुमार ने गंगा के दक्षिणी भाग में बसे गांव के कृषक चयन की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इसके लिये किसान जागरुकता के लिये प्रचार प्रसार करने की जरूरत है.
उन्होंने योजना की तैयारी कैसे करें, इसकी विस्तृत जानकारी दी. वहीं चयनित कृषक को जैविक कोरिडौर तैयार करने की विधि भी बताया गया. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में जैविक कोरिडौर के लिये किसानों के बीच एक माहौल तैयार करने की जरूरत है. इसके बाद जैविक उत्पाद के वितरण की व्यवस्था भी होनी चाहिये. बैठक में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में बसे बड़हिया के खुटहाडीह, लाल दियारा, पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर, रहाटपुर,सूर्यगढ़ा के नंदपुर एवं बंशीपुर को जैविक कॉरीडोर के लिये चयन किया गया है. इन सभी पांच गांव में परंपरागत कृषि एवं दियारा विकास योजना को शत प्रतिशत जमीन पर उतारने की योजना को लेकर शुरु करने को कहा गया है. मौके पर बीएओ धर्मेंद्र चौधरी, सत्येंद्र कुमार, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, निरंजन कुमार सहित अन्य कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.