28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने डांटा, घर से भाग निकली 12 वर्षीय बच्ची

किऊल में भटकती बच्ची को आरपीएफ ने किया बरामद, किया पिता के हवाले लखीसराय : आरपीएफ ने मानवता का परिचय देते हुए मां की डांट के बाद घर से भागी एक 12 वर्षीय बच्ची किऊल स्टेशन पर भटकते हुए देख उससे पूछताछ कर उसे वापस उसके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक […]

किऊल में भटकती बच्ची को आरपीएफ ने किया बरामद, किया पिता के हवाले

लखीसराय : आरपीएफ ने मानवता का परिचय देते हुए मां की डांट के बाद घर से भागी एक 12 वर्षीय बच्ची किऊल स्टेशन पर भटकते हुए देख उससे पूछताछ कर उसे वापस उसके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान टिकट काउंटर के सामने एक 12 वर्षीय बच्ची डरी व सहमी हुई अवस्था में पायी गयी़ बच्ची से पूछे जाने पर पता चला कि वह मां के द्वारा डांटें जाने पर वह घर से भाग निकली थी़
उन्होंने जब बच्ची को काफी समझाते हुए उससे उसके घर के बारे में जानकारी ली़ जिसमें उसने अपना नाम भारती कुमारी तथा पिता का नाम अनुज कुमार, घर जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव बतायी़ भारती ने बताया कि वह मां के डर से घर जाना नहीं चाहती है़ बच्ची से घर के संबंध में जानकारी मिलने पर आरक्षी अधिक कुमार को उसके घर भेज उसके पिता को किऊल बुलाया गया़ जिनके साथ उसके चाचा सुबोध कुमार भी किऊल पहुंचे. श्री गुप्ता ने बताया कि बच्ची के पिता को समझाने-बुझाने तथा बच्ची के साथ किसी तरह की ज्यादती नहीं होने की बात कहते हुए बच्ची को पिता को सौंप दिया गया़ लड़की के पिता ने भी बच्ची को सही तरीके से रखने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें