अशोक धाम में बढ़ायी गयी सुरक्षा
Advertisement
आतंकी हमले को लेकर जिले के सभी थानों को किया अलर्ट
अशोक धाम में बढ़ायी गयी सुरक्षा रेलवे में भी बढ़ायी गयी सुरक्षा लखीसराय : सोमवार की रात अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर जिला के अति महत्वपूर्ण अशोक धाम मंदिर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में अलर्ट कर दिया गया है़ वहीं जिले के अन्य थानों को […]
रेलवे में भी बढ़ायी गयी सुरक्षा
लखीसराय : सोमवार की रात अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर जिला के अति महत्वपूर्ण अशोक धाम मंदिर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में अलर्ट कर दिया गया है़ वहीं जिले के अन्य थानों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है़ इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने बताया कि वैसे जिला में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह चौकस है़
लेकिन श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है़ वहीं किऊल आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर पूर्व से ही अलर्ट जारी है और ट्रेनों व स्टेशनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इधर, किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर पूर्व से ही अलर्ट जारी रखा गया है़ फिर भी वे लोग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था कड़ी कर दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement