शनिवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के पास यात्रियों से भरा एक ऑटो पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये़
Advertisement
टेंपो पलटा, एक की मौत, तीन घायल हादसा. चालक वाहन लेकर फरार
शनिवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के पास यात्रियों से भरा एक ऑटो पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये़ लखीसराय/पिपरिया : शनिवार की अहले सुबह विद्यापीठ चौक से एक ऑटो यात्रियों को लेकर पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया पुल के लिए […]
लखीसराय/पिपरिया : शनिवार की अहले सुबह विद्यापीठ चौक से एक ऑटो यात्रियों को लेकर पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया पुल के लिए चली़ सूत्रों के अनुसार टेंपो पर कुल आधा दर्जन लोग सवार थे़ रेहुआ गांव के पास पहुंचते ही चालक ऑटो पर से अपना संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क के बगल मौजूद गड्ढे में जा गिरा, जिसके नीचे दबने से रेहुआ गांव निवासी अनखड़ी यादव (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मुड़वरिया गांव के तीन लोग घायल हो गये, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है़
गंभीर रूप से घायलों में मुड़वरिया गांव निवासी स्व प्रकाश यादव की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, सुचित यादव की 50 वर्षीय पत्नी फूला देवी तथा मामूली रूप से घायल विष्णुदेव यादव शामिल हैं. घटना के बाद ऑटो मालिक ट्रैक्टर के माध्यम से गड्ढे में से ऑटो निकालकर फरार हो गया़ सूत्रों की मानें तो ऑटो मृतक अनखड़ी यादव के ही किसी रिश्तेदार का था इसलिए परिजनों ने मामले को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement