सूर्यगढ़ा : पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के लोग बारिश के नाम से कांप जाते हैं. पुरानी बाजार में वर्षों से जलनिकासी की समस्या बनी हुई है. सामान्य दिनों में भी यहां सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा रहता है. हल्की बारिश में पुरानी बाजार में आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है. सड़क पर घुटना तक पानी जमा हो जाता है. जिसे निकलने में कई दिनों तक समय लग जाता है. पुरानी बाजार के दुकानदार संजीव राय, राकेश कुमार, श्रवण लहेरी, ललन कुमार आदि ने बताया कि हमलोगों ने सड़क को व्यवस्थित कर जलनिकासी की मुक्कमल व्यवस्था करने की मांग कई बार की है.
पिछले कई वर्षों से पुरानी बाजार की स्थिति बारिश के दिनों में बदतर हो जाती है. पुराने नाले कचरा से भरा है जिसमें पानी की निकासी नहीं होती. नाले का निर्माण भी सही तरीके से नहीं किया गया है. इतना ही नहीं नाले की सफाई भी नहीं करायी जाती है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार बारिश के पानी में फिर पुरानी बाजार डूबेगा. दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि पुरानी बाजार के संकीर्ण पथ पर पहले से ही बारिश का पानी जमा रहता है. अभी सड़क पर भवन निर्माण की सामग्री रखा है. ऐसे में दुकान में पानी घुसने की संभावना है. दवा कारोबारी अंकित केडिया ने बताया कि जलजमाव के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा रहता है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार महाजन के मुताबिक पुरानी बाजार की समस्या को दूर करने का किसी भी स्तर से प्रयास नहीं हो रहा.