31 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एचएमआइएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने पर जोर

सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम की अध्यक्षता में पब्लिक-प्राइवेट-इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

एचएमआइएस पोर्टल पर प्राइवेट हॉस्पिटल का डाटा अपलोड करने को ले हुई बैठक

किशनगंज. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आज जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम की अध्यक्षता में पब्लिक-प्राइवेट-इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया. यह बैठक पीएसआइ इंडिया के सहयोग से आयोजित की गयी, जिसमें जिले के करीब 20 बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल के नामित सदस्यों ने भाग लिया. सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि एचएमआईएस पोर्टल पर प्राइवेट हॉस्पिटल का डाटा अपलोड होने से जिले के स्वास्थ्य सेवा का एकीकृत और पारदर्शी डाटा उपलब्ध होगा. इससे स्वास्थ्य नीति निर्माण, संसाधन वितरण और जरूरतमंदों तक सेवाओं को पहुंचाने में आसानी होगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, परिवार नियोजन सेवाएं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का सटीक आंकड़ा हमारे पास हो, ताकि हम योजनाओं को और बेहतर बना सकें. प्राइवेट हॉस्पिटल का सहयोग इसमें बेहद जरूरी है. बैठक में डीपीएम, डीपीसी, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि, पिरामल स्वास्थ्य प्रतिनिधि, सिविल सर्जन कार्यालय के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने अंत में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को नियमित रूप से डाटा अपलोड करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में दी जा रही सेवाएं जैसे परिवार नियोजन, डिलीवरी, लैब टेस्ट, टीकाकरण आदि का विवरण एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाए. इससे स्वास्थ्य विभाग को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का सटीक और अद्यतन डाटा उपलब्ध होगा, जिससे भविष्य की योजनाओं को सुदृढ़ बनाया जा सके. इस दौरान पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से सभी उपस्थित प्राइवेट हॉस्पिटल प्रतिनिधियों को पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया समझाई गई. साथ ही पिरामल स्वास्थ्य की जिला प्रतिनिधि ज्योति जी द्वारा एमएमआइएस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

पांच हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन पूर्ण

बैठक के दौरान पांच बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का एचएमआइएस लॉगिन आइडी बनाया गया, जिससे वे अपनी सेवाओं का डाटा अब पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को इसमें शामिल किया जा सके.

सही डाटा की उपलब्धता

एचएमआइएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का वास्तविक आंकड़ा उपलब्ध होगा. सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस आंकड़े के आधार पर योजनाएं और सुविधाएं बेहतर कर सकेंगे. प्राइवेट हॉस्पिटल की सेवाओं को सरकारी पोर्टल पर दर्शाने से पारदर्शिता बनी रहेगी. जिले के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel