किशनगंज : चुनाव आयोग ने किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है़ जिससे यह तय हासे गया है कि कोई अनुसूचित जाति कोटि से जीता हुआ पार्षद ही अगला किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष होगा़ नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए किस वार्ड को कौन सी कोटि के लिए आरक्षित किया गया है
इस पर गौर करें तो वार्ड 2 एवं 18 अनुसूचित जाति अन्य एवं वार्ड संख्या 28 और 34 को अनुसूचित जाति के महिला के लिए आरक्षित है़ वार्ड वार आरक्षण कोटि के सूची से स्पष्ट है कि वार्ड संख्या 2, 18, 28 एवं 34 इन्हीं चारों वार्डों से जीता हुआ कोई पार्षद नगर परिषद का अध्यक्ष होगा़ अनुसूचित जाति कोटि में चेयरमैन के दावेदार सामने वालों के साथ साथ भाग्य के भरोसे चेयरमैन बनने की इच्छा रखने वाले वार्ड 2 एवं 18 से भग्य आजमा रहे है़ं