21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलनकारियों ने शिक्षक पर फेंका मोबिल

आंदोलन .नेशनल हाई स्कूल में मैट्रिक की कॉपी जांच करने जा रहे थे शिक्षक सुभाषपल्ली चौक के समीप इंटर स्कूल के शिक्षक मंगलवार को करीब 11 बजे मूल्यांकन कार्य करने जा रहे थे, तभी आंदोलनकारियों ने उनके ऊपर मोबिल फेंक दिया. किशनगंज : स्थानीय सुभाषपल्ली चौक के समीप मंगलवार को करीब ग्यारह बजे मूल्यांकन कार्य […]

आंदोलन .नेशनल हाई स्कूल में मैट्रिक की कॉपी जांच करने जा रहे थे शिक्षक

सुभाषपल्ली चौक के समीप इंटर स्कूल के शिक्षक मंगलवार को करीब 11 बजे मूल्यांकन कार्य करने जा रहे थे, तभी आंदोलनकारियों ने उनके ऊपर मोबिल फेंक दिया.
किशनगंज : स्थानीय सुभाषपल्ली चौक के समीप मंगलवार को करीब ग्यारह बजे मूल्यांकन कार्य करने जा रहे इंटर हाइस्कूल के शिक्षक सुनील गुप्ता के ऊपर मोबिल फेंका गया़ नेशनल हाई स्कूल में मैट्रिक की कॉपी जांच करने जा रहे सुनील गुप्ता ने बताया कि अज्ञात लोगों ने अचानक सुभाषपल्ली चौक के समीप मेरे ऊपर मोबिल फेंक दिया जो मेरे चेहरे और शर्ट पर पड़ा. मोबिल चेहरे पर गिरने की वजह से आंखों में काफी जलन होने लगी, जिसके बाद मुझे कुछ दिखायी नहीं दे रहा था़ अचानक आंखों में जलन होने की वजह से मैं काफी घबरा गया और अविलंब सवारी वाहन के सहारे सदर अस्पताल आ गया़
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ मो शफीक एवं एएसपी अनिल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे़ सुभाषपल्ली स्थित चाय दुकान के मालिक अनिल मोदक के पुत्र मोहित कुमार से पूछताछ करने के बाद चार शिक्षकों को प्रशासन ने हिरासत में लिया है. एसडीओ मो शफीक ने जानकारी दी कि चाय दुकान के मालिक मोहित ने बताया कि चारों शिक्षक उसकी दुकान पर यह बात कर रहे थे कि मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को रोक कर उसके ऊपर मोबिल फेकेंगे़ 58 वर्षीय सुनील गुप्ता इंटर हाई स्कूल में संस्कृत विषय छात्रों को पढ़ाते है़ं वहीं प्रशासन ने सुभाषपल्ली स्थित चाय दुकान से माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हाई स्कूल पोठिया में कार्यरत शिक्षक अशोक प्रसाद, प्लस टू हाई स्कूल किशनगंज के शिक्षक मनीष कुमार,
प्लस टू हाई स्कूल अलता कोचाधामन के शिक्षक मो हसन अकमल एवं प्राइमरी शिक्षक व डाइट ट्रेनी मो रिजवान को हिरासत में लिया गया. प्रशासन का यह मानना है कि धरना पर बैठे प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सुनील गुप्ता के ऊपर मोबिल अटैक किया है. चारों शिक्षकों को सदर थाना लाने के कुछ समय बाद सहयोगी शिक्षक भी थाना पहुंच गये तथा वहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया़
पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद सभी शिक्षक शांत हुए़ चारों शिक्षकों का यह कहना है कि इस मोबिल अटैक में हमारी कोई सहभागिता नहीं है तथा हम निर्दोष है़ं अंतत: सदर थाना से चारों शिक्षकों को नहीं छोड़े जाने पर सभी सहयोगी शिक्षक संघ व उनके अध्यक्ष समेत जिलाधिकारी पंकज दीक्षित से मिलने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें