36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता से ही टल सकती है अगलगी की घटनाएं

जागरूकता. घटनाओं की रोकथाम के एसडीओ ने दिये निर्देश किशनगंज : सतर्कता से ही आगलगी की घटना को रोका जा सकता है़ जिस प्रकार की हमें सतर्कता बरतनी चाहिए जिससे अगलगी की घटना को टाला जा सके़ इसके लिए ग्रामीण लोगों में जागरूक लाना आवश्यक है़ यह बातें अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने कही़ उल्लेखनीय […]

जागरूकता. घटनाओं की रोकथाम के एसडीओ ने दिये निर्देश

किशनगंज : सतर्कता से ही आगलगी की घटना को रोका जा सकता है़ जिस प्रकार की हमें सतर्कता बरतनी चाहिए जिससे अगलगी की घटना को टाला जा सके़ इसके लिए ग्रामीण लोगों में जागरूक लाना आवश्यक है़ यह बातें अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने कही़ उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व दिघलबैंक प्रखंड में अगलगी की घटना में डेढ़ सौ परिवारों के घर राख हो गये थे.
एसडीओ मो शफीक ने कहा कि अगलगी की घटना को रोकथाम हेतु जागरूकता के संबंध में सचिव बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार पटना के पत्रांक 234/प्राधि दिनांक 28 फरवरी 17 एवं महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्नि शमन सेवाएं बिहार पटना का पत्रांक 82/गो दिनांक 3 मार्च 17 के द्वारा अगलगी की घटनाओं को रोकथाम एवं इन से होने वाले क्षति को कम करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है़
अगलगी से बचाव के उपाय
रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दिवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य कदें.
रसोई घर की छत उंची रखी जाये़
आग बुझाने के लिए बालू अथवा मिट्टी बोरे में भर कर तथा दो बॉल्टी पानी अवश्य रखे़
दीपक, लालटेन, मोमबत्ती को ऐसे जगह न रखें जहां से गिर कर आग लगने की संभावना हो़
शॉर्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत करा ले़
मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम एवं निगरानी अवश्य करते रहे़
घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टेंट के नीचे से बिजली के तार को न ले जाये़
जहां पर सामुहिक भोजन इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहां पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखा जाये़ भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय नहीं किया जाये़
जली हुई माचिस की तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट पीकर इधर उधर ना फेंके़
खाना बनाने समय ढीले ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहन कर खाना ना बनाये़ हमेशा सूची कपड़ा पहन कर ही खाना बनाये़
जहां तक संभव हो खाना शाम ढलने से पहले बना ले़
सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनों एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चले़
ग्रामीण क्षेत्रों में हरा गेहूं, खेसारी, छिमी भी बच्चे लाकर भुनते है ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उन पर निगरानी रखे़
आग लगने पर समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें.
फायर बिग्रेड (101) एवं प्रशासन को तुरंत सूचित करें एवं उन्हें सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें