बहादुरगंज : गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने बीते रविवार की रात्रि समेशर पंचायत के बिरनियां गांव से नशे में धुत्त दो युवक को धर दबोचा. दूसरे दिन सोमवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया़ मिली सूचना के अनुसार गिरफ्तार युवक शंभू साहा व उमेश दास दारू के नशे में चौक चौराहों पर हो हल्ला मचा रहा था़
जहां गांव के ही किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना मोबाइल के जरिये बहादुरगंज पुलिस को दी़ इतने में बहादुरगंज पुलिस ने सूचना अनुसार घटना स्थल पर पहुंच कर नशे में धुत्त युवक को स्थल में ही गिरफ्तार कर लिया़ पुलिस सूत्रों के अनुसार संशोधित उत्पाद अधिनियम की धारा 37ए के तहत दोनों ही गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में किशनगंज जेल भेज दिया है़ पुलिस मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है़