-वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लाल बत्ती स्कॉर्पिओ सहित आधा दर्जन से अधिक वाहन जब्त
किशनगंजः चुनाव आचार संहिता लागू होने के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने स्वयं वाहन चेकिंग का कमान अपने हाथों में लिया और बस स्टैंड के समीप दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान लाल बत्ती लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले माननीयों के वाहनों की जांच की गयी और एक स्कॉर्पिओ जब्त की गयी.
जांच के समय कागजात में कमी पाये जाने पर आधा दर्जन वाहनों को थाना लाया गया. शाम पांच बजे वाहनों की गहन जांच से वाहन चालकों व बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन जांच की भनक मिलते ही कागजातों में कमी वाले वाहन चालक दूसरे रास्ते से भागते देखे गये. ग्रामीणों में चर्चा है कि वाहन जांच एसपी साहेब की तरह की जाने से बिना कागज के चलने वाले वाहनों पर अुंकुश लगेगा.
साथ चुनावी माहौल में असामाजिक तत्वों को मदद करने वाले वाहन चालकों पर काबू पाया जा सकेगा. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के अलावे पुलिस अधीक्षक के अंगरक्षक व पुलिस कर्मी शामिल थे.