किशनगंज : बंगाल को अपना ठिकाना बना कर किशनगंज में अपना साम्राज्य चलाने वाले इंट्री माफिया एनएच31, बहादुरगंज – ठाकुरगंज 327ई रोड एवं किशनगंज-बहादुरगंज रोड पर अपनी बादशाहत कायम करना चाहता है़ वर्चस्व के लिए ही सोमवार को इंट्री माफिया और कोल माफिया के बीच झड़प हुई थी़ इंट्री के धंधे में वर्चस्व को लेकर पूर्व में ही खूनी खेल हो चुका है़ शांति नगर के समीप होटल चलने वाले मुकेश सिंह की हत्या कर माफियाओं ने बलिचुका के समीप रेलवे लाइन पर उसका शव रख दिया था़ मुकेश हत्या मामले में बलिचुका से लेकर दालकोता तक के इंट्री माफियाओं की संलिप्तता की बात सामने आयी थी़
इंट्री और कोयले के अवैध कारोबार में अपना सिक्का चलाने की चाहत रखने वाले तथाकथित इंट्री माफिया पदाधिकारी को भी आंख दिखाने से गुरेज नहीं करता है़ परिवहन विभाग के एक प्रवर्तन पदाधिकारी ने उसकी खिलाफत की तो इंट्री माफिया ने फरिंगोला में वाहनों की चेकिंग के लिए ड्यूटी पर तैनात उक्त पदाधिकारी को अपने गुर्गों से पिटवा दिया़ एक जिला परिवहन पदाधिकारी से अनबन हुआ तो साजिश कर स्थानीय लोगों को भड़का कर डीटीओ के जीप को आग के हवाले कर दिया था. वहीं एक पदाधिकारी ने इंट्री माफिया की बात नहीं मानी तो ट्रक चालक को मोहरा बना कर उक्त पदाधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगवा कर फंसाने का प्रयास किया़ बहरहाल इंट्री का धंधा कोयले की आग पर सुलग रहा है और कभी भी यह विस्फोटक रूप ले सकता है़