35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सप्ताह आज से, होंगे कई कार्यक्रम

किशनगंज : आज से पुलिस सप्ताह का शुभारंभ किया गया़ बुधवार 22 फरवरी से 25 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग तिथि में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किशनगंज पुलिस द्वारा आयोजित किया जायेगा़ 22 फरवरी को पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह सात बजे गांधी चौक से […]

किशनगंज : आज से पुलिस सप्ताह का शुभारंभ किया गया़ बुधवार 22 फरवरी से 25 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग तिथि में लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किशनगंज पुलिस द्वारा आयोजित किया जायेगा़ 22 फरवरी को पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह सात बजे गांधी चौक से सदर थाना तक रैली निकाली जायेगी़, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जायेगा़ इस रैली को महिला पुलिस बल के सहभागिता से सफल बनाया जायेगा तथा शहर वासियों को बेटियों के बेहतर जीवन व भविष्य के लिए जागरूक किया जायेगा़

एसडीपीओ कामिनी बाला ने कहा जन-जन तक बेटियों की अहमियत को बताने निकलेगी किशनगंज महिला पुलिस बल़ 23 फरवरी गुरुवार को ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में यातायात व शराब जैसी विषयों पर कार्यक्रम आयोजित की जायेगी़, जिसमें शहर में ट्रैफिक जैसी समस्याओं से निबटने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए भी लोगों को पुलिस की टीम जागरूक करेगी़ एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि शराब से होने वाले नुकसान तथा शराब पीने वाले एक व्यक्ति की वजह से वर्तमान में पूरे परिवार को जिस समस्या का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए लोगों को हमारी पुलिस जागरूक करने का पूरा प्रयास करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें