26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टूटे डैम देख िकसान आहत

परेशानी . पानी संचय नहीं होने की वजह से सूख रहे हैं खेत दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा के मध्य में सन 1965 में बनाये गये फाटक (डैम) बीते एक दशक से जर्जर हालत में है़ आठ गेट वाले इस फाटक का दो गेट सहित ऊपर लगे चैनल की चोरी हो गयी है़ बचे हुए गेट […]

परेशानी . पानी संचय नहीं होने की वजह से सूख रहे हैं खेत

दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा के मध्य में सन 1965 में बनाये गये फाटक (डैम) बीते एक दशक से जर्जर हालत में है़ आठ गेट वाले इस फाटक का दो गेट सहित ऊपर लगे चैनल की चोरी हो गयी है़ बचे हुए गेट भी किसी काम का नहीं है़
दिघलबैंक : बरसात के पानी को संरक्षित कर उस पानी को नहरों द्वारा किसानों के खेतों तक पहुंचाने वाली योजना प्रखंड में दम तोड़ चुकी है़ इस कारण दो सौ हेक्टेयर खेतों में फसल नहीं लगाया जाता है़ पानी के अभाव में यह खेत प्रति वर्ष खाली ही रह जाता है़ दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा के मध्य में सन 1965 में बनाये गये फाटक (डैम) बीते एक दशक से जर्जर हालत में है़ आठ गेट वाले इस फाटक का दो गेट सहित ऊपर लगे चैनल की चोरी हो गयी है़ बचे हुए गेट भी किसी काम का नहीं है़
फाटक के दोनों ओर बड़े बड़े बांध को वर्ष 2014 में आयी बाढ़ ने तीन जगहों पर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस कारण नहर के निकट वाले किसानों को पानी नहीं मिल रहा है़ वहीं पानी संरक्षित करने वाली यह योजना सफ़ेद हाथी साबित हो रहा हैं. बरसात के दिनों में भी इस डैम में पानी नहीं है़ खेतों की प्यास बुझाने वाली डैम आज खुद प्यासी है़ इसका जीर्णोद्धार होने से हजारों एकड़ खेतों में हरियाली भर आयेगी और किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आयेगा़ लेकिन इसका जीर्णोद्धार कब होगा कहा नहीं जा सकता़
क्यों हुआ था निर्माण
स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग 50 वर्ष पूर्व इस डैम का निर्माण लघु सिंचाई द्वारा इस उद्देश्य से हुआ था कि बरसात के पानी को सुरक्षित कर किसान नहरों द्वारा इस पानी को अपने खेतों तक पंहुचा कर सिचाई कर सके़ मगर जल संसाधन एवं लघु सिंचाई विभाग की लापवाही व उदासीनता के कारण खेतों तक पानी नहीं पंहुच पाती है़
प्रभावित गांव, जहां नही पंहुचता नहर का पानी
दिघलबैंक, कोल्हाबस्ती, दुबरी, करलाबारी, हरुवाडंगा, मालटोली, टप्पू हाट, मंगुरा गांव की खेती इस नहर की पानी से होता है़ डैम में पानी नही जमा रहने से नहर सूखा रहता है़ यहां के किसान खेती नहीं कर पाते है़ं जिस कारण ये किसान कई आर्थिक संकट से जूझ रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें