किशनगंज : पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को पोठिया की घटना को गंभीरता से लेते हुए पोठिया थानाध्यक्ष मनु प्रसाद को निलंबित कर दिया है. डीएम पंकज दीक्षित की मौजूदगी में एसपी श्री मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि पोठिया थानाध्यक्ष मनु प्रसाद की जगह विजय मंडल को पोठिया का थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मनु प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी है. एसपी श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच हेतु एएसपी अनिल कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि थाना को आग के हवाले करने के कारण हुई क्षति का आकलन भी टीम करेगी. टीम में एएसपी सहित ठाकुरगंज पुलिस निरीक्षक एवं सार्जेंट मेजर शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना पर हमला कर आगजनी करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और थाना पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.