21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 होम गार्ड जवान जख्मी

पोठिया : पोठिया थाना पर शनिवार को आक्रोशित आदिवासिओं द्वारा हमला और आगजनी मामले में ड्यूटी पर तैनात तेरह होमगार्ड जवानों को चोटें आयी है. बताया जाता है कि जिस वक्त आक्रोशित आदिवासिओ ने हमला किया उस वक्त थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी होमगार्ड जवानों को लेकर गश्ती पर निकलने को तैयार हो रहे थे. […]

पोठिया : पोठिया थाना पर शनिवार को आक्रोशित आदिवासिओं द्वारा हमला और आगजनी मामले में ड्यूटी पर तैनात तेरह होमगार्ड जवानों को चोटें आयी है. बताया जाता है कि जिस वक्त आक्रोशित आदिवासिओ ने हमला किया उस वक्त थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी होमगार्ड जवानों को लेकर गश्ती पर निकलने को तैयार हो रहे थे.

अचानक हमला होते ही पुलिसकर्मी और जवान इधर उधर भागने लगे. घायल पुलिसकर्मियों में एएसआइ लव पासवान,और होमगार्ड जवानों में मुख़्तार राम,सूरज पासवान,कछेलाल सहनी,गंगेश्वर तिवारी,रमेश प्रसाद और राजेश्वर राम शामिल हैं. अगलगी की घटना से हुई क्षति के आकलन में पुलिस अधिकारी जुटे रहे.

स्थिति सामान्य, दुकानें खुली : रविवार को स्थिति सामान्य रही. बाजार की सभी दुकानें खुली. इस्पेक्टर राजेश तिवारी, नये थानाध्यक्ष विजय मंडल, कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष राहुल कुमार थाना परिसर पर जमे हुए थे. इस्पेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह से कभी-कभी बिना सोचे-समझे कोई घटना हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें