किशनगंज : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को जिले के सभी निजी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के साथ एसडीओ ने बैठक की. बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों से एसडीओ मो शफीक ने मानव शृंखला में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं अपनी सार्थक भूमिका निभाने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि कक्षा पांच से ऊपर कक्षा के छात्र-छात्राओं को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए ले जाये. विद्यालय के सर्वाधिक निकट वाले मानव शृंखला के रूट में बच्चों को शामिल कराये.
बच्चों के साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मानव शृंखला में न केवल मौजूद रहे वरन भरसक सकारात्मक भूमिका भी निभाये. बैठक में बैथल मिशन स्कूल के प्राचार्या कविता जूलियान, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य विनोद कुमार, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फूल जेन टोपनो, बाल मंदिर के उप प्राचार्य परितोष पांडेय. ऑरियंट स्कूल संचालक आलोक कुमार मिश्र, जीबीएम स्कूल के निदेशक अनिल कुमार सिंह के अलावे आदि प्राचार्य मौजूद थे.