ठाकुरगंज : ठाकुरगंज थाना में पदस्थापना के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने शहर के विभिन्न इंट्री मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की है. नगर के शिवमंदिर चौक, महावीर स्थान चौक , मस्तान चौक और भातडाला चौक पर बनाए गये. इन चेक पोस्टों पर रात्री 10 बजे से सुबह तक के लिए चौकीदारों को तैनात किया गया है. चार-चार की संख्या में तैनात ये चौकीदार शहर में घुसने वाले लोगों पर नजर रखेंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ-साथ शहर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान के लिए भी कुछ कदम उठाये गये हैं. शहर की सड़कों पर मनमाने तरीके से जुगाड़ वाहन खड़ा करने वालो के खिलाफ कदम उठाते हुए इन्हें भी शहर के बाहर ही रखने का निर्णय लिया गया है. अब शहर की सड़कों पर जहां मन वहां जुगाड़ वाहन लगा कर यात्रियों को बैठाने और समान लोड करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. इन जुगाड़ वाहनों को शहर के बाहर ही रखने का निर्देश दिया गया है.
कोई भी जुगाड़ वाहन शहर में न घुसे इसके लिए शहर के विभिन्न इंट्री प्वाइंट पर चौकीदारों की तैनाती कर दी गयी है, जो विभिन्न मार्गो से आने वाले जुगाड़ वाहन को शहर में घुसने से रोकेंगे. इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि जुगाड़ वाहनों से शहर में जाम की समस्या देखी ठाकुरगंज शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या के लिए जुगाड़ वाहन बड़ा कारण बनता जा रहा था. जिसके बाद यह कदम उठाया गया. इस कार्रवाई के बाद शहर में घुसने वाले जुगाड़ वाहन अब मस्तान चौक, भात डाला चौक, थाना चौक और शिवमंदिर के समीप ही रोक दिये जायेंगे, ताकि शहर में जाम और प्रदूषण जैसी समस्या से आम लोगों को निजात दिलाया जा सके. ऑटो संचालकों को भी निर्धारित जगहों पर ही ऑटो लगाने का निर्देश दिया गया है.