22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपये ले उड़े चोर

किशनगंज : स्थानीय गांधी चौक से दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से बीस हजार नकदी समेत जरूरी कागजात ले उड़े चोऱ. घटना दोपहर के चार बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मझिया वार्ड नंबर के निवासी फजलू रहमान ने यूनाइटेड बैंक डे मार्केट से 24 हजार रुपये की निकासी की थी, जिसमें से वह चार […]

किशनगंज : स्थानीय गांधी चौक से दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से बीस हजार नकदी समेत जरूरी कागजात ले उड़े चोऱ. घटना दोपहर के चार बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मझिया वार्ड नंबर के निवासी फजलू रहमान ने यूनाइटेड बैंक डे मार्केट से 24 हजार रुपये की निकासी की थी, जिसमें से वह चार हजार रुपये खर्च के लिए निकाल कर बांकी अपने बाइक की डिक्की में रख दिया़ वहां से निकलने के बाद उन्होंने कुछ कपड़े लिये उसे भी बाइक की डिक्की में रख दिया़

डिक्की में एक प्लास्टिक में पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक, नये कपड़े तथा बीस हजार रुपये रखे थे़ कपड़े की खरीदारी के बाद फजलू जीवन ज्योति दवा खरीदने गये़ दवा लेकर लौटने के बाद जब अपनी बाइक की डिक्की खोल कर देखा तो उसमें से वह प्लास्टिक का थैला गायब था़ बाइक की डिक्की का ताला बिल्कुल सही सलामत था़ फजलू रहमान ने बताया कि सिर्फ दवाई लेने के अंतराल में चोरों ने डिक्की से प्लास्टिक का थैला गायब कर दिया, जिसमें सारा सामान भरा पड़ा था़ फजलू ने कहा कि एक तो इतनी दूर से शहर आना पड़ता है और ऐसे में खर्च के लिए निकाले गये पैसे भी चोर ले गया़

अपने भतीजे अजहरूद्दीन के साथ सदर थाना में फजलू ने मामला दर्ज कराया़ पुलिस ने कहा मामले की जांच की जायेगी तथा चोरों को खोजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें