किशनगंज : ट्रेन में मुलाकात हुई. घंटे भर के सफर में इश्क हो गया और शादी करने का प्रपोजल देकर युवती को लेकर युवक फरार भी हो गया़ कहानी है न पूरी तरह फिल्मी, लेकिन यह सोलह आने सच्ची घटना है़ मंगलवार की देर शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ली गयी युवती हरियाणा के करनाल की रहनेवाली है़, जबकि युवक किशनगंज जिले के जियापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरझुला पंचायत के मिरचान बस्ती का निवासी है़
वह सूरत में रह कर नाइलॉन की जाली बनाने का काम करता है़ ट्रेन में सफर के दौरान इनकी हरकत देख यात्री को शक हुआ तो युवक -युवती की तसवीर मोबाइल से लेकर किशनगंज पुलिस को सूचित किया़ किशनगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ही दोनों को हिरासत में लिया़ पूछताछ के बाद किशनगंज पुलिस ने करनाल पुलिस को इसकी सूचना दी़ बुधवार को युवती के परिजन के साथ किशनगंज पहुंचे करनाल पुलिस के सामने युवती ने जो बयान दिया वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है़ युवती ने बताया कि वह तीन दिसंबर की रात अपने पिता के मोबाइल से गेम खेल रही थी़, जिससे पूरा नेट पैक खत्म हो गया़
उसे डर था कि नेट पैक खत्म होने पर उसके पिता उसे मारेंगे तो उसने सुबह अपने एक दोस्त को फोन कर पिता के मोबाइल में नेट पैक भरवाने को कहा. बगल में सो रही मां ने मोबाइल छीनते हुए एक थप्पर मारा और कहा कि तुम्हारे पापा को बताती हूं. युवती ने बताया कि मामला पिता तक पहुंचे इससे पहले ही वह घर से भाग गयी और ट्रेन पकड़ कर दिल्ली और दिल्ली से मुंबई का ट्रेन पकड़ लिया़ दिल्ली से मुंबई जाने के दौरान ट्रेन में मो इफराज से मुलाकात हुई़ इफराज नाइलॉन जाली बनाने के काम के सिलसिले में अहमदाबाद गया हुआ था़ वहां से सूरत लौट रहा था़ युवक इफराज ने बताया कि वह सूरत में उतर गया, लेकिन उसने युवती को अपना मोबाइल नंबर दे दिया और कहा किसी तरह की दिक्कत होने पर उसे फोन करे. मुंबई पहुंच कर युवती ने इफराज को फोन किया तो युवक भी मुंबई पहुंच गया़ इफराज युवती को मुंबई में रह रहे अपने चाचा एवं चचेरे भाइयों के पास ले गया़ उन लोगों ने दोनों को ट्रेन से किशनगंज के लिए रवाना कर दिया़ युवती ने कहा कि घर से भागने के बाद उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था इसलिए वह इफराज के साथ यहां आने और शादी करने के लिए राजी हो गयी थी़ करनाल से आये एसआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि करनाल थाना कांड संख्या 1161/16 के तहत सात दिसंबर को युवती के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध अपने पुत्री का अपहरण का मामला दर्ज कराया था़ किशनगंज पुलिस की सूचना पर करनाल पुलिस की एक टीम किशनगंज पहुंची है़ मामले की तफ्तीश की जा रही है. वहीं युवती पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रही थी. बाद युवती ने बताया कि फेसबुक में अमन शर्मा के नाम से चेटिंग होता था और उसी में दोस्ती हुई और शादी पर सहमति हुई. लेकिन लड़की ने दो दिन बाद बयान बदल दिया.