35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी जनहित से जुड़ा मामला : मुख्य सचिव

किशनगंज : रुईधासा मैदान में आयोजित चेतना सभा को मद्य एवं उत्पाद निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव अंजनि कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने सरकार के शराबबंदी अभियान की जम कर सराहना की. शराबबंदी से आपराधिक घटनाओं में आयी कमी : जलील मस्तान : मद्य […]

किशनगंज : रुईधासा मैदान में आयोजित चेतना सभा को मद्य एवं उत्पाद निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव अंजनि कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया.

वक्ताओं ने सरकार के शराबबंदी अभियान की जम कर सराहना की.

शराबबंदी से आपराधिक घटनाओं में आयी कमी : जलील मस्तान : मद्य निषेध मंत्री व जिला प्रभारी अब्दुल जलील मस्तान ने मुख्यमंत्री के शराब बंदी के फैसले को सलाम करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले के बाद बिहार के कई लोगों द्वारा विरोध किया गया परंतु महिलाओं ने इसे सफल बनाने में पूरा सहयोग किया है. शराब पीने के बाद लोगों की सोचने की क्षमता समाप्त हो जाती है और वे लोग जानवरों की तरह बरताव करते. ऐसे स्थिति में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. शराब बंदी के फैसले के बाद महिला उत्पीड़न की घटनाओं में तथा अन्य अपराधिक मामलों में कमी आयी है.
विरोध के बाद हुआ लागू : मुख्य सचिव : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी का फैसला लेना काफी मुश्किल भरा रहा. बिहार में कई जिले ऐसे थे जहां शराब बंदी लागू करना चुनौती पूर्ण कार्य था. ऐसे जिलों में किशनगंज को भी माना जा रहा था. यह फैसला लेने में मुख्यमंत्री को काफी विरोध झेलना पड़ा. इसके बावजूद वे अपने फैसले पर अडिग रहे तथा शराब बंदी से होने वाले राजस्व के नुकसान को दरकिनार करते हुए इसे जनहित में पूरे लागू कर दिया. शराबबंदी से
आपराधिक घटनाओं में कमी : डीजीपी : डीजीपी पीके ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद किशनगंज में शराबियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है तथा नशामुक्ति केंद्र में अब तक 54 व्यक्तियों को शराब की लत छुड़ायी जा चुकी है. शराब बंदी से आपराधिक ग्राफ में काफी गिरावट देखी जा रही है. समाज के बेहतर विकास के लिए यह एक एेतिहासिक कदम है. शराब हमारे विकास में रुकावट पैदा करती है. शराब बंदी के फैसले से कई घरों में खुशहाली आयी है.
सभा में पहुंची मुसलिम महिलाएं.
सात निश्चय कार्यक्रम को सफल बनायें : विजेंद्र
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने इस चेतना सभा को ऐतिहासिक बताया. सात निश्चय कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी का फैसले में मुख्यमंत्री को काफी विरोध झेलना पड़ा. किंतु सीएम के दृढ़ निश्चय के कारण ही इसे लागू किया जा सका. इस निर्णय से परिवार में खुशहाली आयी है एवं महिलाएं इस फैसले से काफी खुश है. अन्य विभागों को भी मद्य निषेध से जोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें