गलगलिया : गलगलिया पुलिस ने मद्य निषेध चेकपोस्ट पर रविवार देर रात बंगाल से शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे आठ शराबियों को नशे की हालत में पकड़ कर जेल भेज दिया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों में फिरोज आलम पिता लातीफुर आलम साकिन धपहार, संजय यादव पिता किंग लाल यादव, बद्रीलाल यादव पिता अर्जी लाल यादव, नरेश यादव पिता भदई यादव, फुलेशर यादव पिता सिंघेस्वर यादव सभी साकिन बेलबारी,थाना पलासी,
निरंजन राय, प्रणब कुमार सिन्हा, आबिद पोठिया थाना निवासी शामिल है. बंगाल से शराब पीकर नशे की हालत में बिहार में प्रवेश करते ही गलगलिया पुलिस ने उन्हें रोका एवं पूछ-ताछ शुरू कर दिया. पूछताछ के दौरान सबों के मुंह से शराब की बू आ रही थी. वहीं गाड़ी संख्या बीआर 11 एक्स 3389 में तलाशी के दौरान ड्राइवर की सीट के नीचे से आधा बोतल रॉयल स्टेज और एक बोतल रॉकी रम बरामद किया गया. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम 30 ए 37 बी के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया़