36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना अधर में

ठाकुरगंज : सरकार द्वारा हर टोले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना प्रखंड में सरजमीन पर नहीं उतर पा रही है़ आज भी दर्जनों ऐसी सड़कें है जो न केवल कच्ची है बल्कि बरसात के दौरान इन सड़कों पर चारपहिये या दोपहिये तो दूर पैदल भी आने जाने में लोगों को काफी तकलीफ […]

ठाकुरगंज : सरकार द्वारा हर टोले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना प्रखंड में सरजमीन पर नहीं उतर पा रही है़ आज भी दर्जनों ऐसी सड़कें है जो न केवल कच्ची है बल्कि बरसात के दौरान इन सड़कों पर चारपहिये या दोपहिये तो दूर पैदल भी आने जाने में लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है़ इस मामले में न इलाके के विधायक चिंतित हैं

न मुखिया न अधिकारी और दिक्कत में केवल आम आदमी है़ बात पथरिया पंचायत के धापोडांगी से कनकपुर पंचायत के बोडोबंगला बस्ती तक बने प्रधानमंत्री सड़क तक की सड़क की हो रही है़ तीन पंचायतों को जोड़ने वाली यह सड़क धापोडांगी से शुरू हो कर जोगिटोला, झैतनगुडी, चोखुट, बोडोबंगला होते हुए एनएच 327 इ को छूती है़ हजारों की आबादी वाले इस इलाके को वर्षों से कच्ची सड़क के कारण कई दुश्वारियो में जीना पड़ रहा है़

सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को स्कूल जाने में और मरीजो को हॉस्पिटल जाने में होती है़ बताते चलें कि यह सड़क बनने से पथरिया और बेसरबाटी पंचायत की बड़ी आबादी सीधे लाभान्वित होगी़ पथरिया के जोगीटोला, थापोडांगी , डांगीबाड़ी , पथरिया के अलावा कुकुरबाघी पंचायत के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय आने के लिए पिपरीथान होकर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी़. इस सड़क के जरिये वे सीधे कुर्लिकोट थाना के समीप एनएच 327 इ पर आ जायेंगे़

कच्ची सड़क पर चलने को विवश ग्रामीण.

क्या कहते हैं मुखिया
इस मामले में पथरिया पंचायत के मुखिया बासुदेव सिंह ने बताया की यह सड़क इलाके की लाइफ लाइन बन सकती है. सड़क के निर्माण के बाबत जिलापरिषद की बैठक में प्रस्ताव लिये जाने की बात उन्होंने बतायी. वहीं बेसरबाटी पंचायत की मुखिया राबिसा खातून ने बताया की उक्त सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. मनरेगा से सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव लिया गया है और विधायक से भी सड़क को मुख्यमंत्री सड़क योजना में लिए जाने की मांग की गयी है़
क्या कहते हैं विधायक
इस सड़क के मामले में स्थानीय विधायक नौशाद आलम ने बताया कि उक्त सड़क को स्टेट कोर के सर्वे में शामिल किया गया है और जल्द ही सड़क का निर्माण होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें