ठाकुरगंज : सरकार द्वारा हर टोले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना प्रखंड में सरजमीन पर नहीं उतर पा रही है़ आज भी दर्जनों ऐसी सड़कें है जो न केवल कच्ची है बल्कि बरसात के दौरान इन सड़कों पर चारपहिये या दोपहिये तो दूर पैदल भी आने जाने में लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है़ इस मामले में न इलाके के विधायक चिंतित हैं
न मुखिया न अधिकारी और दिक्कत में केवल आम आदमी है़ बात पथरिया पंचायत के धापोडांगी से कनकपुर पंचायत के बोडोबंगला बस्ती तक बने प्रधानमंत्री सड़क तक की सड़क की हो रही है़ तीन पंचायतों को जोड़ने वाली यह सड़क धापोडांगी से शुरू हो कर जोगिटोला, झैतनगुडी, चोखुट, बोडोबंगला होते हुए एनएच 327 इ को छूती है़ हजारों की आबादी वाले इस इलाके को वर्षों से कच्ची सड़क के कारण कई दुश्वारियो में जीना पड़ रहा है़
सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को स्कूल जाने में और मरीजो को हॉस्पिटल जाने में होती है़ बताते चलें कि यह सड़क बनने से पथरिया और बेसरबाटी पंचायत की बड़ी आबादी सीधे लाभान्वित होगी़ पथरिया के जोगीटोला, थापोडांगी , डांगीबाड़ी , पथरिया के अलावा कुकुरबाघी पंचायत के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय आने के लिए पिपरीथान होकर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी़. इस सड़क के जरिये वे सीधे कुर्लिकोट थाना के समीप एनएच 327 इ पर आ जायेंगे़
कच्ची सड़क पर चलने को विवश ग्रामीण.