नवरात्र. मां भगवती की आराधना में डूबे श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ वातावरण
Advertisement
आज होगी स्कंदमाता की पूजा
नवरात्र. मां भगवती की आराधना में डूबे श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ वातावरण पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला किशनगंज आस्था के संगम में डुबकी लगा रहा है. शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही हर तरफ माहौल भक्तिमय हो गया है. देवी मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है. मां का […]
पूर्वोत्तर राज्यों का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला किशनगंज आस्था के संगम में डुबकी लगा रहा है. शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही हर तरफ माहौल भक्तिमय हो गया है. देवी मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है. मां का जयकारा, घंटा व शंख की ध्वनि हर तरफ गूंज रही है. जगह-जगह पूजा पंडाल बन रहे हैं.
किशनगंज : शहर में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों ने अपनी परंपराएं जीवित रखी है. जिसकी झलक डे मार्केट दुर्गाबाड़ी, डुमरिया दुर्गाबाड़ी, शीतला मंदिर, लाइन पाड़ा दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली दुर्गाबाड़ी, सुभाषपल्ली और नेपालगढ़ दुर्गाबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजन में दिखेगी. उक्त सभी जगहों पर स्थायी दुर्गा मंदिर है.
इसके अलावे रूईधासा, मनोरंजन क्लब, पश्चिमपाली, बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इसके अलावे अन्य स्थानों पर अलग-अलग स्वरूप में पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. घर से लेकर बाजार तक दुर्गा पूजा की रौनक दिखने लगी है. वहीं शहर के उत्तरपाली दुर्गा मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. मानों पूरा किशनगंज की उमड़ पड़ा हो. इसमें महिला व पुरुष की काफी भीड़ लगी रही. शाम में महिलाओं के साथ-साथ बालिकाएं दीप जला कर सुख शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement