धमेंद्र एवं लालबाबू का पूरी तरह से घर जला वहीं मनोज का रसोई व जलावन का घर जल गया
Advertisement
आग लगने से तीन घर जले
धमेंद्र एवं लालबाबू का पूरी तरह से घर जला वहीं मनोज का रसोई व जलावन का घर जल गया कोचाधामन : प्रखंड क्षेत्र के मजकुरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात जीवनपुर गांव में रविवार सुबह रसोई के आग से तीन परिवार का चार घर जल कर राख हो गया़ धमेंद्र एवं लाल बाबू का जहां […]
कोचाधामन : प्रखंड क्षेत्र के मजकुरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात जीवनपुर गांव में रविवार सुबह रसोई के आग से तीन परिवार का चार घर जल कर राख हो गया़ धमेंद्र एवं लाल बाबू का जहां आवासीय घर जला वहीं मनोज का रसोई एवं जलावन का घर जल गया़
इधर बगल में बांधा हुआ लोबीन का एक बछड़ा भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया़ आग की घटना पर स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश झा, वार्ड सदस्य घनश्याम यादव, पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम, पंच प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, पंस सदस्य झुबरू यादव एवं पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव,
अग्नि पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए घटना की सूचना सीओ को देते हुए परिवार को राहत मुहैया कराने का आग्रह किया़ समाचार प्रेषण तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल नहीं पहुंचे थे़ जबकि सीओ ओम प्रकाश भगत के अनुसार राजस्व कर्मचारी को घटना के जायजा लेने के बाद प्रतिवेदन देने का आदेश दे चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement