सरकारी चापाकल की देख-रेख के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति का आग्रह
Advertisement
एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा रहस्य
सरकारी चापाकल की देख-रेख के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति का आग्रह पौआखाली : पौआखाली थानाक्षेत्र के बांसबाड़ी गांव में मो बहिरुद्दीन के घर सरकारी चापाकल से निकलने वाले सफ़ेद रासायनिक कैमिकल की जांच पटना में एफएसएल की टीम द्वारा कराये जाने की अनुमति की मांग जिले के अनुमंडल पदाधिकारी से पौआखाली पुलिस ने की है. […]
पौआखाली : पौआखाली थानाक्षेत्र के बांसबाड़ी गांव में मो बहिरुद्दीन के घर सरकारी चापाकल से निकलने वाले सफ़ेद रासायनिक कैमिकल की जांच पटना में एफएसएल की टीम द्वारा कराये जाने की अनुमति की मांग जिले के अनुमंडल पदाधिकारी से पौआखाली पुलिस ने की है. इस संबंध में थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष एएसआई अभिलाष सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. साथ ही पत्र के माध्यम से सील किये गये सरकारी चापाकल के देख रेख के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति का भी आग्रह किया है.
गौरतलब हो कि बीते शनिवार के दिन बांसबाड़ी गांव में मो बहीरुद्दीन नामक एक व्यक्ति के आंगन में लगे सरकारी चापाकल से स्वच्छ पेयजल के बदले सफ़ेद प्रकार का रासायनिक पदार्थ निकलने से उक्त गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई थी और पौआखाली पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चापाकल को सील करते हुये चौकीदार की तत्काल तैनाती कर आवश्यक जांच पड़ताल की कार्रवाई में जुट गये थे. उधर गांववालों की जिज्ञासा थमने का नाम नहीं ले रही है़
गांव वालों में इस बात को लेकर काफी चर्चा का बाजार गर्म है कि क्या चापाकल से निकला पदार्थ विषैला है. क्या खुद ही पदार्थ अंदर से निकल रहा है या कोई जानबूझकर चापाकल में कुछ डाल दिया है. हालांकि यह लोगों में चर्चा का विषय हो सकता है किन्तु सच क्या है इसकी पुष्टि तो एफएसएल जांच रिपोर्ट से ही हो पायेगी.
क्या कहते हैं एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने कहा कि जिस सरकारी चापाकल से सफेद रंग का विषैला दुर्गंध युक्त पानी निकला है उसे सील करने के लिए बीडीओ एवं पीएचईडी विभाग को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है़ वहीं पानी की जांच के लिए चापाकल से निकाले गये पानी का सैंपल एफएसएल पटना भेजा जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement