36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को समर्पित

किशनगंज : प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच हेतु शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को समर्पित कर दिया है़ उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को शिक्षा विभाग पटना के प्रधान सचिव के पत्रांक 820 एवं 30 सितंबर को सहायक निदेशक सह […]

किशनगंज : प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच हेतु शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी विभाग को समर्पित कर दिया है़ उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को शिक्षा विभाग पटना के प्रधान सचिव के पत्रांक 820 एवं 30 सितंबर को सहायक निदेशक सह विशेष कार्य पदाधिकारी शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा

निदेशालय के पत्रांक 124 के तहत प्राप्त निर्देश के आलोक में शिक्षकों के फोल्डर जांच हेतु निगरानी विभाग को सौंपा गया है़ डीइओ ने बताया कि जिले में कुल 5628 नियोजित शिक्षक-शिक्षिका में से 5622 शिक्षकों के फोल्डर प्राप्त हुए थे, जिसमें 5603 फोल्डर निगरानी को सुपुर्द कर दिया गया है़ 19 शिक्षकों का फोल्डर समय पर प्राप्त नहीं होने के कारण निगरानी को नहीं सौंपा जा सका था़ छह शिक्षकों का फोल्डर अप्राप्त है़

ज्ञात हो कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक नियोजन के दौरान फर्जी शैक्षणिक प्रण पत्र के आधार पर सूबे में सैकड़ों किशनगंज पंचायती राज संस्था अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित 5628 शिक्षकों में से 5506 शिक्षकों में शामिल फर्जी शिक्षकों का भविष्य निगरानी के हाथ में है़ जबकि 122 फर्जी शिक्षक पहले ही न्यायालय समक्ष क्षमादान मांगते हुए त्याग पत्र दे दिया है़ सूबे में शिक्षा के गिरते स्तर को गंभीरता से लेते हुए उच्च न्यायालय ने फर्जी शिक्षकों को मौकेे दते हुए निर्देश दिया कि वे स्वयं क्षमा याचना करते हुए त्याग पत्र दे दे, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी़ क्षमा याचना के समक्ष सीमा समाप्त होने के उपरांत नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच निगरानी से करा कर फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें