किशनगंज : गांजा तस्करी के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने निर्थी विश्वास नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है़ शनिवार देर रात मद्य निषेध अभियान के तहत फरिंगगोला चेक पोस्ट पर बस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार उक्त महिला पश्चिम बंगाल स्थित जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत धुपगुड़ी थाना के फल्ली बाड़ी गांव का निवासी है़ उसके पास से साढ़े छह किलो गांजा बरामद हुआ है़ एसडीओ मो शफीक ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार महिला को किशनगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है़
सदर थानाध्यक्ष प्रमोद राय ने कहा कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आवेदन पर आरोपी महिला के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा़ ज्ञात हो कि मद्य निषेध अभियान के तहत फरिंगगोला चेक पोस्ट पर एसडीओ द्वारा सघन चेकिंग से विगत कई दिनों से लगातार भारी मात्रा में शराब की बरामदगी एवं पियक्कड़ों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है. लगातार दो दिन गांजा की बरामदगी होने से यह साबित होता है कि गांजा की तस्करी बदस्तूर जारी है.