किशनगंज : शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने सिलीगुड़ी से मधुबनी जा रही बस में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार युवक के पास से 750 एमएल के 45 बोतल एवं एक लीटर के तीन बोतल बरामद शराब जब्त हुआ है़ एसडीओ मो शफीक ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर ब्रह्मदेव साह मधुबनी का निवासी बताया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि शराब पीकर सफर करने वाले या शराब की तस्करी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि बस चेकिंग के दौरान शराब पीकर सफर कर रहे एक एसएसबी जवान को भी गिरफ्तार किया गया है़ एसएसबी जवान का ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच करने पर 11 पेटी शराब की पुष्टि हुई है़ उन्होंने कहा कि किशनगंज होकर गुजरने वाली प्रत्येक बस की सघन जांच की जा रही है़
एसडीओ द्वारा लगातार स्वयं बसों एवं अन्य वाहनों की जांच कर रहे है. सिलीगुड़ी से बंगाल रूट एवं बिहार के अन्य जिलों में जाने वाली बसों के सघन से लगातार दो दिनों में भारी मात्रा में शराब व तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.