किशनगंज : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रभावित लोगों की सहायता के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैयब ट्रस्ट ने दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन पथरघट्टी एवं ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मदरसा हुसैनिया डुमरिया में मेडिकल कैंप का आयोजन किया़ आयोजित मेडिकल कैंप में डा जावेद इकबाल,
डाॅ नवेद अख्तर ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. मौके पर मौजूद शाहनवाज बदर कासमी ने मरीजों को मुफ्त में दवा भी वितरण किया़ द् वय चिकित्सक ने बताया कि बाढ़ के बाद गंदगी व दूषित पानी के कारण लोगों में कई तरह की बीमारी उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है़