21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने किया किशनगंज-बहादुरगंज सड़क जाम घंटों लगा रहा जाम

लोग परेशान जदयू विधायक ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया किशनगंज : बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा अनदेखा करने व राहत सामग्री नहीं दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महानंदा नदी के समीप किशनगंज-बहादुरगंज पथ को जाम कर दिया़ कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के सैकड़ों परिवार बाढ़ से प्रभावित है़ ग्रामीणों […]

लोग परेशान

जदयू विधायक ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया
किशनगंज : बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा अनदेखा करने व राहत सामग्री नहीं दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने महानंदा नदी के समीप किशनगंज-बहादुरगंज पथ को जाम कर दिया़ कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के सैकड़ों परिवार बाढ़ से प्रभावित है़ ग्रामीणों ने कहा कि विगत चार दिनों से उन लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है़ कई दिनों में चुल्हा चौका बंद है़ बच्चे भूख से बेहाल है और उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है़
सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, कोचाधामन थानाध्यक्ष सीपी यादव मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिलने की सूचना पर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ग्रामीणों को समझाते हुए अविलंब राहत सामग्री वितरण करने का आश्वासन दिया़ एसडीओ मो शफीक ने मौके पर मौजूद बीडीओ को नजदीकी डीलर से खाद्यान्न लेकर तुरंत ग्रामीणों के बीच विरतण करने का निर्देश दिया तब जाकर ग्रामीणों ने रास्ता खोला़
पुलिस ने जिप प्रतिनिधि को पीटा
बाढ़ पीड़ित ग्रामीण विधायक एवं एसडीओ के आश्वासन को मान कर सड़क जाम हटाने को तैयार हो गये थे़ तभी एक पुलिस कर्मी ने जिला परिषद प्रतिनिधि सरवर आलम की पिटाई कर दी़ यह देखते ही ग्रामीण फिर भड़क गये और पुन: सड़क जाम कर दिया़ पूर्व मुखिया व सरवर आलम के पिता शाहिद आलम भी मौके पर पहुंच गये और प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाते हुए आरोपी पुलिस कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गये़ ग्रामीण आरोपी पुलिस कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई के साथ साथ मौके पर बुला कर माफी मांगने की मांग करने लगे़ विधायक मुजाहिद आलम व एसडीओ ने पुन: लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी पुलिस कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी़ इसके बाद लोग शांत हुए़ ग्रामीणों ने कहा कि यदि आरोपी पुलिस कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो वे लोग पुन: सड़क जाम पर उतरेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें