आक्रोश. युवा गांधी मोरचा के बैनर तले िनवेशकाें व अभिकर्ताओं ने जतायी नाराजगी
Advertisement
पैक्स की मनमानी को लेकर सड़क जाम
आक्रोश. युवा गांधी मोरचा के बैनर तले िनवेशकाें व अभिकर्ताओं ने जतायी नाराजगी दर्जनों ऋण धारकों को दिये गये लगभग 70 लाख की ऋण राशि वसूली हेतु संबंधित पैक्स द्वारा वैसे लोगों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस भी किया जा चुका है़ बहादुरगंज : शर पैक्स की कथित मनमानी व लापरवाह रवैये के विरोध में युवा […]
दर्जनों ऋण धारकों को दिये गये लगभग 70 लाख की ऋण राशि वसूली हेतु संबंधित पैक्स द्वारा वैसे लोगों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस भी किया जा चुका है़
बहादुरगंज : शर पैक्स की कथित मनमानी व लापरवाह रवैये के विरोध में युवा गांधी मोरचा के बैनर तले यहां से संबद्ध खाताधारी निवेशकों व अभिकर्ताओं ने सोमवार को एलआरपी चौक पर घंटों सड़क जाम कर व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी की़ सूचना पर पहुंची बहादुरंज पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया एवं लगभग दो घंटे बाद यातायात पूर्व की भांति सामान्य हो पायी.
बहादुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने आंदोलनकारियों को उनके द्वारा पैक्स में जमा की गयी राशि के शीघ्र ही भुगतान का भरोसा दिलाया. मौके पर आक्रोशित अभिकर्ताओं की जायज मांग को भांप कर उन्होंने अपने मोबाइल फोन के जरिये जिला प्रशासन के संबद्ध विभागीय पदाधिकारी को भी वस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुए त्वरित कार्रवाई की बात बतायी. इससे पहले युवा गांधी मोर्चा के रजा महबूब ने बताया कि समेशर पैक्स की मनमानी रवैयों से आजीज कई दर्जन जमाकर्ता व पैक्स अभिकर्ताओं के पास अब आंदोलन के सिवाय कोई ठोस विकल्प नहीं बचता है़ जिसकी सूचना प्रशासन के अधिकारी को पूर्व में ही दिया जा चुका है़ पैक्स अभिकर्ता रीजवान आलम के अनुसार जमाकर्ताओं की तरफ से जमा हुई राशि का कई माह पूर्व में ही निर्धारित अवधि पूरा हो चुका है़ बावजूद इसके बड़ी संख्या में ऐसे खाताधारी निवेशक कुव्यवस्था के आलम में संबंधित पैक्स कार्यालय का चक्कर काट रहे है़ं मामले के बाबत पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी केएन ठाकुर ने इतना भर बताया कि ऋण की राशि वसूली के साथ ही संबंधित पैक्स प्रबंधन को हर हाल में जमाकर्ताओं की जमा राशि वापस करना होगा़ इससे पहले दर्जनों ऋण धारकों को दिये गये लगभग 70 लाख की ऋण राशि वसूली हेतु संबंधित पैक्स द्वारा वैसे लोगों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस भी किया जा चुका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement