किशनगंज : पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा शहर के प्रबुद्ध लोगों के संग सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने को ले बैठक करने के बाद ही अज्ञात चोरों द्वारा शुक्रवार देर रात्रि शहर के चार प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. पहली घटना में प्रतिष्ठित रेडिमेड दुकान टिप टॉप को अपना निशाना बनाया और शटर काट कर दुकान में प्रवेश करने के बाद डेढ़ लाख से अधिक की रकम पर अपना हाथ साफ कर दिया़ इस दौरान चोरों ने कीमती कपड़ों को हाथ तक नहीं लगाया और सेफ को तोड़ कर नकदी उड़ा लिया़ मनीष वैद ने बताया कि ईद के बाजार के कारण शुक्रवार को दुकान देर तक खुला था़ इसलिए उन लोगों ने नकदी को दुकान में ही छोड़ दिया
था़ जाते जाते चोर मात्र एक शर्ट अपने साथ ले गये थे़ वहीं दूसरी घटना क्रम में भगत टोली रोड स्थित केशरी ट्रेडिंग नामक गल्ले की दुकान को अपना निशाना बनाया और पूर्व के तरह की शटर काट कर दुकान में प्रवेश करने के बाद गल्ले में रखे लगभग 32 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया़
प्रतिष्ठान संचालक सोहन लाल केशरी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाने के बाद प्रात: चार बजे तक सब कुछ सामान पाया गया परंतु चार बजे के बाद लाइन कट जाने के कारण चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी़ इसके साथ ही अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात्रि से जारी मुसलाधार बारिश काव फायदा उठाते हुए शहर के धर्मशाला रोड स्थित दो अन्य प्रतिष्ठानों में भी चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों रुपये लूट लिये़