ठाकुरगंज के कई ऐतिहासिक स्थलों पर एसएसबी का स्वच्छता अभियान
Advertisement
एसएसबी ने की सफाई
ठाकुरगंज के कई ऐतिहासिक स्थलों पर एसएसबी का स्वच्छता अभियान महाभारत कालीन भातढाला पोखर की सफाई में जुटे एसएसबी जवान व पदाधिकारी ऐतिहािसक महत्व की धरोहर व स्वरूप को बचाने के िलए अब एसएसबी ने कमर कस ली है. इसको लेकर एसएसबी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के ऐतिहासिक […]
महाभारत कालीन भातढाला पोखर की सफाई में जुटे एसएसबी जवान व पदाधिकारी
ऐतिहािसक महत्व की धरोहर व स्वरूप को बचाने के िलए अब एसएसबी ने कमर कस ली है. इसको लेकर एसएसबी की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज के ऐतिहासिक स्वरूप को बचाने के लिए एसएसबी ने अब कमर कस ली है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत एसएसबी की 19 वीं वाहिनी ने ठाकुरगंज शहर के विभिन्न इलाकों को न सिर्फ साफ सुथरा करने का बीड़ा उठाया है. बल्कि स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने कार्य भी कर रही है. संपूर्ण देश में चल रहे स्वच्छतता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रही है.
स्चछता अभियान के तहत अपने अगल बगल के इलाकों को स्वच्छ रखने के कार्यक्रम में जुटी एसएसबी 19 वीं बटालियन के जवानों द्वारा जलेबियामोड़ चौक पर मौजूद शिवाजी की प्रतिमा स्थल की सफाई हो या महाभारत काल से जुड़ी धरोहर भातडाला पोखर की साफ-सफाई ही नहीं बल्कि उसे पुराने स्वरूप में ला दिया. बताते चले महाभारत कालीन धरोहर के रूप में पहचान रखने वाले भातडाला पोखर न सिर्फ प्रशासनिक शिथिलता वरन स्थानीय लोगों के व्यवहार के कारण इन दिनों खुला शौचालय का रूप में प्रयोग होने लगा था. जिसे एसएसबी के जवानों ने अब साफ सुथरा कर चका-चक कर दिया है. वहीं कार्यवाहक सेनानायक आरएस रावत ने बताया िक भातडाला पोखर को पार्क के रूप में विकसित करने का विचार किया जा रहा है. इसके लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस दौरान श्री रावत ने बताया कि ठाकुरगंज अपने प्राकृतिक सौंदर्य की वहज से आज अन्य इलकों से अलग है, दार्जलिंग जैसे पर्यटन स्थल से जुड़ाव होन के कारण यहां का मौसम काफी अच्छा है और इस शहर को स्वच्छ व सुदंर रखना सबों की जिम्मेवारी है. श्री रावत की माने तो एसएसबी के जवान जो देश के सुदूर प्रांतों से आये है यहां आकर यहां के मौसम व यहां के आवाम से काफी खुश है. इसलिए यदि साफ करने वाले 500 है तो गंदा करने वाले 50 हजार है ऐसे में शहर स्वच्छ नहीं हो सकता है. इसके एसएसबी जवान लोगों को जागरूक करने में लगे है. शहर व आस-पास के इलाके को स्वच्छ रखने के लिए लोगों से एक दिन श्रमदान करने करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में एसएसबी की मदद करें. इस अभियान में दर्जनों जवान व पदाधिकारी जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement