Advertisement
बारिश से भारी तबाही, लोग हलकान
मौसम . अचानक आयी बारिश से जिले के कई इलाकों में फूस के घर उड़ गये लगभग 11 बजे आयी तेज आंधी व बारिश से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गरमा धान मकई व केले की फसल पर बुरा असर पड़ा है़ इससे िकसानों में मायूसी छा गई है किशनगंज : एक बार फिर […]
मौसम . अचानक आयी बारिश से जिले के कई इलाकों में फूस के घर उड़ गये
लगभग 11 बजे आयी तेज आंधी व बारिश से अफरा तफरी का माहौल हो गया. गरमा धान मकई व केले की फसल पर बुरा असर पड़ा है़ इससे िकसानों में मायूसी छा गई है
किशनगंज : एक बार फिर गुरूवार की देरशाम होतेही मौसम ने अचानक करवट बदल ली. लगभग 11 बजे आयी तेज आंधी व बारिश से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न कर दिया. वहीं करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से जहां तहां लोग फंस गये. एनएच 31 पर मानों विरानगी छा गयी हो.जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. आंधी व बारिश से गरमा धान, मकई व केले की फसल पर बुरा असर पड़ा है.
शहर से लेकर गांवों तक सड़क जलजमाव व कीचड़ मय हो गयी है. जिससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है.उधर ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण टीन व फूस से बने कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. आये दिन जिले में हो रही बारिश एवं आंधी से गरमा धान को खासा नुकसान पहुंचा है.
खेत में लगी फसल से बरबाद हो गयी है. खेत में पानी लग जाने व गरमा धान की फसल के जमीन पर गिर जाने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गयी है़ इसी तरह से पैसे की व्यवस्था कर अथवा महाजन से कर्ज लेकर किसानों ने गरमा फसल की खेती की थी. इस उम्मीद के साथ की गरमा धान बेचकर दो पैसे कमायेंगे. वहीं किसान रियाज ने बताया कि गरमा धान अब पकने की स्थिति में था इसी वक्त आंधी पानी ने इसे बरबाद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement