किशनगंज : चावल मंडी तीन नंबर रेल गुमटी के समीप एनएच31 स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान ऑटो में सवार धोली देवी नामक एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला के पास से 12 बोतल सेवेंटी (पश्चिम बंगाल निर्मित देशी शराब) बरामद हुआ है़ चेक पोस्ट पर तैनात मैजिस्ट्रेट ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध
विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार को सौंप दिया़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार महिला स्थानीय अस्पताल रोड गिद्दागाछ निवासी बताया जाता है़ पश्चिम बंगाल निर्मित देशी शराब के साथ गिरफ्तार महिला को जेल भेजा जा रहा है़