बहादुरगंज : जिला परिषद की सबसे दिलचस्प सीट क्षेत्र संख्या 6 में रूकैया बेगम ने निवर्तमान जिला पार्षद विजय झा को पराजित किया. विजयी प्रत्याशी रूकैया बेगम यहां जिप के पूर्व चेयरमैन फैयाज आलम की पत्नी है़ इस दौरान चुनावी रेस में तीसरे नंबर पर जदयू के जिला महासचिव इमरान आलम व चौथे नंबर पर जुनैद आलम रहे़ गुआबाड़ी पंचायत से मुखिया पद पर तौफीक आलम ने जीत दर्ज कर कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कासीम आलम को 500 मतों से पराजित किया़ जबकि सरपंच पद पर बाबुल व पंसस के लिए नाहिद आलम निर्वाचित घोषित किये गये है़ वहीं समेशर पंचायत से मुखिया पद पर नवीता सिन्हा ने महज 57 वोट के अंतर से निवर्तमान प्रमुख चंदना सिन्हा को पराजित किया़ वहीं सरपंच पद पर आंवा देवी तथा पंसस के अलग अलग दो सीट पर रीहाना बेगम व मो सलीमउद्दीन को विजयी घोषित हुए है़
इससे पहले नटुआपाड़ा पंचायत के मुखिया पद पर फजलुर्रहमान ने निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सईद अनवर को 250 मतों के अंतर से पराजित कर दिया़ वहीं सरपंच के लिए मसूद आलम तथा पंसस की यहां दो सीटों पर अंजार आलम व फरमान अली ने कब्जा जमा लिया है़ उधर चंदवार पंचायत से मुखिया पद के लिए सुमैया अख्तर ने दाना बेगम को 700 मतों से पराजित किया़
वहीं सरपंच के लिए जाहिद साह तथा पंसस के दो अलग अलग सीटों पर अफाक आलम व जाहिदुर्रहमान ने चुनावी जीत दर्ज करवा रखा है़ बनगामा पंचायत में निवर्ममान मुखिया चानो देवी ने फिर से कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नूरसबा बेगम को 450 मतों से मात दे रखी है़ भौरादह पंचायत में मुखिया पद पर मेंही दास टूडू ने विजय बसेरा को लगभग 400 मतों से पराजित कर दिया है़ बारी बारी से परिणाम सामने आ रहे है़