बहादुरगंज : मतों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से यहां व्यापार मंडल गोदाम परिसर में प्रारंभ होगी़ जहां कुल 518 पदों के लिए खड़े 1761 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बारी बारी से आना शुरू हो जायेगा़ निर्वाची पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने मतगणना के बाबत बताया कि सभी सरकारी कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया जा चुका है़
यहां चुनाव पर्यवेक्षक सैयद सिकंदर आजम व वरीय प्रभारी पदाधिकारी विनोद कुमार भी मतगणना हॉल में मौजूद रहेंगे़ मतगणना हॉल में लगे सभी 22 टेबुल पर मतों की गिनती पंचायत क्रम संख्या 1 दुर्गापुर बनगामा एवं संख्या 2 निसंदरा से प्रारंभ की जायेगी़ देर शाम तक औसतन छह पंचायतों के परिणाम आने की प्रबल संभावना है़ विजयी उम्मीदवारों को उसी दिन जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा़