किशनगंज : पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भी ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से लैस किया गया है़ गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने थानाध्यक्षों को ब्रेथ इन्हेलाइजर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि किशनगंज सीमावर्ती जिला है़ ऐसे में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व पड़ोसी देश नेपाल से लोग
शराब पीकर आसानी से आ जाते है़ ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए मद्य निषेध अभियान के तहत बने चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाये़ उन्होंने कहा कि जिस पर थोड़ा भी शराब पीने का शक हो उसे ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच करे. एसपी ने बताया कि ब्रेथ इन्हेलाइजर मशन में लगे पाइप जिसे मुंह में लगाना है उसे एक व्यक्ति पर प्रयोग करने के बाद दूसरे व्यक्ति पर प्रयोग नहीं करेंगे़ उन्होंने कहा कि जांच किये गये
व्यक्ति कितनी मात्रा में शराब पी है इनका पूरी जानकारी का डिटेल रिपोर्ट प्रिंट होकर निकल आती है जो सबूत के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा़ उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी के मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी़