पहाड़कट्टा पंचायत के डीलर शमीम अख्तर बीते एक वर्ष से अंत्योदय योजना अंतर्गत 35 मृत लाभुकों का खाद्यान्न फर्जीवाड़ा कर उठाव कर रहा है़
Advertisement
अंत्योदय योजना के तहत मृत लाभुकों के नाम हो रहा खाद्यान्न का उठाव
पहाड़कट्टा पंचायत के डीलर शमीम अख्तर बीते एक वर्ष से अंत्योदय योजना अंतर्गत 35 मृत लाभुकों का खाद्यान्न फर्जीवाड़ा कर उठाव कर रहा है़ पोठिया : जनवितरण प्रणाली के डीलर द्वारा गरीबों के हक का निवाला गड़बड़ी कर डकारने का मामला प्रकाश में आया है़ मामला जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा पंचायत का है़ […]
पोठिया : जनवितरण प्रणाली के डीलर द्वारा गरीबों के हक का निवाला गड़बड़ी कर डकारने का मामला प्रकाश में आया है़
मामला जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा पंचायत का है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा पंचायत डीलर शमीम अख्तर बीते एक वर्ष से अंत्योदय योजना अंतर्गत 35 मृत लाभुकों का खाद्यान्न फर्जीवाड़ा कर उठाव कर रहा है़
मामला तब उजागर हुआ जब आरटीआई कार्यकर्ता मो हसनैन ने सूचना के अधिकार के तहत उक्त मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त किया़
सरकारी व्यवस्था के तहत जनवितरण प्रणाली के द्वारा लाभुकों को उनके हक का अनाज मिले इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ आदि को समय समय पर निगरानी व जांच करना है़ परंतु लंबे समय से डीलर द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम खाद्यान्न का उठाव करते रहना कहीं न कहीं विभागीय संलिप्तता या लापरवाही को उजागर करता है़ लगता है अधिकािरयों द्वारा िनगरानी नहीं की जा रही है़
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह प्रभारी एमओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि मामला काफी गंभीर है़ तथ्यों की जांच की जा रही है़ यदि मामला सत्य पाया गया तो डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement