किशनगंज : एक ओर जहां राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा के प्रति गंभीर है वहीं जिला मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय की बदहाल स्थिति को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान है़ विद्यालय की बदहाल व लचर व्यवस्था की शिकायत को लेकर बुधवार को छात्राएं जिला पदाधिकारी के पास पहुंची़ छात्राओं ने बताया कि स्कूल का ब्लैक बोर्ड एकदम खराब हो चुका है़ विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यालय में बैठ गप्पे लड़ाती रहती हैं.
खराब ब्लैक बोर्ड का बहाना कर शिक्षिकाएं पढ़ाने से मना कर देती हैं. छात्राओं ने कहा कि शौचालय की स्थिति एकदम बदतर है़ उपर से उसमें नल भी नहीं है़ पीने के पानी की भी व्यवस्था स्कूल में नहीं है़ स्कूल के अधिकांश बैंच टूटे हुए है़ छोटे बैंच पर कई छात्राओं को बैठना पड़ता है़ स्कूल में बिजली नहीं है लेकिन फीस में बिजली के नाम पर भी पैसा लिया जाता है़ मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदधिकारी पंकज दीक्षित ने प्रभारी डीईओ अवनिंद्र कुमार सिन्हा को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़