किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल :एसएसबी: के जवानों ने बिहार के किशनगंज दिघल बैंक इलाका स्थित एक चेक पोस्ट के समीप से जांच के दौरान एक व्यक्ति को करीब 15 लाख रुपये के हिरण के खाल के साथ कल देर शाम धर दबोचा. तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उसकी वेश भूषा देखकर सशस्त्र सीमा बल के जवान भी आश्चर्यचकित हैं. साधु के वेश में तस्कर ने हिरण के खाल की तस्करी में लिप्त पाया गया.
साधु के वेश में तस्कर
एसएसबी 12वीं वाहिनी के प्रभारी सहायक सेनानायक राजीव पायलट ने बताया की कल देर शाम साधु वेश वाले उक्त व्यक्ति के पास से हिरण की एक खाल को बरामद किया गया जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. एसएसबी की मानें तो हाल के दिनों में सीमावर्ती इलाके में जानवारों के खाल की तस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
समस्तीपुर का है तस्कर
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जगदीश भारती है, वह समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना अंतर्गत अकहा विशनपुर गांव के निवासी हैं. राजीव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रतर कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है.